Edited By VANSH Sharma,Updated: 02 Feb, 2025 09:34 PM
शहर में एक बार फिर बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है।
जालंधर: शहर में एक बार फिर बदमाशों की गुंडागर्दी सामने आई है। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कार चालक पर हमला कर दिया है। बदमाशों ने तेजधार हथियारों से कार चालक पर हमला किया है। जानकारी मुताबिक बदमाशों ने अचानक कार के पास आकर उस पर हमला कर दिया। कार चालक ने अपनी रक्षा करते हुए हवाई फायर किए, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब पुलिस के लिए जांच में सहायक हो सकती है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कार चालक ने अपनी तरफ से कोई बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।