जालंधर में बड़ी घटना,  एक साथ 6 वाहनों को लगी आग,  मची अफरा तफरी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jan, 2025 09:47 PM

6 vehicles caught fire in jalandhar

गांव काला बकरा में दोआबा के प्रसिद्ध किसान संगठन के शेड में बीती रात एक कंबाइन, ट्रैक्टर और चार अन्य वाहनों को आग लगाने की सूचना मिली है।  इस मामले की जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी काला बकरा, जो किसान नेता और गांव के सरपंच...

भोगपुर (राणा भोगपुरिया) : गांव काला बकरा में दोआबा के प्रसिद्ध किसान संगठन के शेड में बीती रात एक कंबाइन, ट्रैक्टर और चार अन्य वाहनों को आग लगाने की सूचना मिली है।  इस मामले की जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी काला बकरा, जो किसान नेता और गांव के सरपंच दविंदर सिंह मिंटा का भाई है, ने बताया कि रोजाना की तरह बीती रात गांव के बाहर सड़क पर गाड़ियां खड़ी थीं। फार्म हाऊस पर शेड में वह अपने अन्य सामान की सुरक्षा के लिए छप्पर के पास बने एक कमरे में सो रहा था और बीती रात करीब 2 बजे उसकी नींद खुल गई और उसने देखा कि पांच हथियारबंद लोग तेजधार हथियार लिए हुए थे और छप्पर में खड़ी एक कंबाइन, एक पिकअप ट्रक, दो मोटरसाइकिल और दो ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में बताया कि गांव के ही चरण कमल और लाली नामक व्यक्तियों ने अपने तीन अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।  इस घटना को अंजाम देने के बाद पांच लोग मौके से फरार हो गए। उसके चिल्लाने पर शेड के पास दूसरे कमरों में सो रहे प्रवासी मजदूर चिल्लाकर जग गये और सभी ने मिलकर गाड़ियों में लगी आग पर काबू पा लिया।  उन्होंने कहा कि आग आग से एक कंबाइन, पिकअप गाड़ी, दो मोटरसाइकिलें पूरी तरह जल गईं और दो ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।  इस संबंध में उन्होंने भोगपुर थाने में घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर डीएसपी कुलवंत सिंह और आदमपुर के एसएचओ यादविंदर सिंह पुलिस पार्टियों के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।  

इस संबंध में डीएसपी कुलवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।  इस संबंध में थाना प्रभारी यादविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अमरजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र अजीत सिंह चरण कमल पुत्र दलवीर के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। विभिन्न पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है और घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!