Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2024 09:23 AM
चौकी प्रभारी गुरबख्श सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी।
कोटकपूरा: ट्रक यूनियनों की हड़ताल के कारण चीजों की आपूर्ति को लेकर जनता में हाहाकार मची हुई है। इसी बीच पंजाब के जिला कोटकपूरा में पेट्रोल पंप पर देर शाम गोली चल गई, जिससे एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा बनाए नए "कानून हिट एंड रन" के तहत हड़ताल दौरान गांवों के पेंट्रोल पर लोगों की भीड़ बढ़ गई, जिस कारण देर शाम 3 मोटरसाइकिल सवार फरीद किसान सेवा केंद्र ओलख के पंप पर तेल डलावने के लिए पहुंचे।
इसी दौरान किसी बात को लेकर पंप के मालिक बलजिंदर सिंह निवासी औलख के साथ विवाद हो गया। इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए हवाई फायर किया, जिसमें एक गोली मोटरसाइकिल चालक को लगी, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज फरीदकोट ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि उक्त मोटरसाइकिल सवार गांव कन्हेया वाला के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कोटकपूरा के डी. एस.पी. शमशेर सिंह शेरगिल, एस.एच.ओ. चमकौर सिंह और चौकी प्रभारी गुरबख्श सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी।