Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Jan, 2025 08:22 PM
दोराहा थाना के अंतर्गत सरहिंद नहर के किनारे स्थित गांव दुगरी में देर रात एक कोठी में भयानक आग लग गई, जिसके कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बाद में ग्रामीणों व मित्रों की मदद से घर मालिक ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दोराहा (विनायक): दोराहा थाना के अंतर्गत सरहिंद नहर के किनारे स्थित गांव दुगरी में देर रात एक कोठी में भयानक आग लग गई, जिसके कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बाद में ग्रामीणों व मित्रों की मदद से घर मालिक ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कोठी के मालिक शमिंदर सिंह ने बताया कि रात करीब 10-10.30 बजे आग लगने के कारण घर में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद घर की महिलाओं ने घर से धुआं निकलता देखा तो तुरंत अपने परिजनों, ग्रामीणों, पड़ोसियों व दोस्तों मित्रों को इसकी सूचना दी। इसके अलावा उन्होंने दमकल विभाग व पुलिस को भी सूचना दी। इस बीच उनके परिवार ने ग्रामीणों और दोस्तों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान एक लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात, एलईडी, एसी व अन्य घरेलू सामान समेत कुल 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। शमिंदर सिंह ने भगवंत मान सरकार से मांग की है कि सूचना देने के बावजूद किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।