Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2025 11:40 AM
इस अवसर पर संगीत, शास्त्रीय नृत्य और नाटकीय कलाएं भी शामिल होंगी जो भक्तों को भक्ति और विश्वास की अद्भुत भावना प्रदान करेंगी।
चंडीगढ़: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश के मशहूर गायक, संगीतकार और नर्तक प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर 23 जनवरी को भारत सरकार द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाब के मशहूर सूफी गायक लखविंद्र वडाली अपनी प्रस्तुति देंगे।
महाकुंभ के इस भव्य मंच पर प्रोग्राम करने वाले लखविंद्र वडाली पहले पंजाबी कलाकार होंगे। इससे पहले हिंदी सिनेमा के प्लेबैक सिंगर और संगीतकार शंकर महादेवन इस मंच पर कार्यक्रम कर चुके हैं। भारतीय कला और संस्कृति के भव्य मंच पर देश के मशहूर गायक कैलाश खेर, कविता सेठ, नितिन मुकेश, सुरेश वाडकर, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति समेत कई नामी कलाकार नजर आएंगे, जिनमें पंजाब के मशहूर सूफी गायक लखविंद्र वडाली भी शामिल हैं।
इस महाकुंभ के मौके पर 24 फरवरी तक गंगा पंडाल में सांस्कृतिक भव्य मंच पर कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर संगीत, शास्त्रीय नृत्य और नाटकीय कलाएं भी शामिल होंगी जो भक्तों को भक्ति और विश्वास की अद्भुत भावना प्रदान करेंगी।