Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jan, 2025 09:40 PM
लुधियाना में एक कारोबारी से लाखों की ठगी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयपोर्ट अथारिटी की ओर से नीलाम हो रहे सोने को दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने कारोबारी से 5 लाख रुपए ठग लिए।
लुधियाना (बेरी): लुधियाना में एक कारोबारी से लाखों की ठगी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयपोर्ट अथारिटी की ओर से नीलाम हो रहे सोने को दिलवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने कारोबारी से 5 लाख रुपए ठग लिए। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने लवली जैन की शिकायत पर राजगुरु नगर के रहने वाले अर्शदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में लवली जैन ने बताया है कि आरोपी उसका परिचित था। उसने उसे कहा कि चंडीगढ़ स्थित एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा सोना नीलाम किया जा रहा है जोकि काफी सस्ते में मिल जाएगा। आरोपी ने उसे कहा कि एक किलोग्राम सोना सिर्फ उसे 5 लाख रुपए में मिल जाएगा। आरोपी उससे 5 लाख रुपए ले गया था, मगर उसे बाद में पता चला कि आरोपी ने उससे धोखाधड़ी की है। फिर उसने पुलिस को शिकायत दी।