Edited By Kamini,Updated: 03 Dec, 2025 01:23 PM

अगर आप फिल्म ‘धुरंधर' के इंतजार में है तो ये खास आपके लिए ही है। द
पंजाब डेस्क : अगर आप फिल्म ‘धुरंधर’ के इंतजार में है तो ये खास आपके लिए ही है। दरअसल, फिल्म देखने के लिए अब कईयों को एंट्री नहीं मिलेगी। आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ को सेंटरल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘A’ सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। बोर्ड की मंजूरी के बाद यह फिल्म अपनी निर्धारित तारीख 5 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
CBFC ने अपने सर्टिफिकेट में स्पष्ट किया कि फिल्म का विषय काफी डार्क, तीव्र और परिपक्व (मैच्योर) है। साथ ही इसमें दिखाए गए कई हिंसक दृश्यों के कारण इसे केवल 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के दर्शकों के लिए उपयुक्त माना गया है। बोर्ड की वेबसाइट पर फिल्म का रनटाइम, सिनॉप्सिस और अन्य विवरण भी जारी कर दिए गए हैं, जिनमें कुछ आवश्यक कट और बदलाव भी शामिल हैं।

17 साल का रिकॉर्ड टूटा
फिल्म को 2 दिसंबर को प्रमाणित किया गया। इसका कुल रनटाइम 214.1 मिनट (3 घंटे 34 मिनट 1 सेकंड) है। इस अवधि के साथ ‘धुरंधर’ पिछले 17 वर्षों में सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अशुतोष गोवारिकर की 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोधा अकबर’ (3 घंटे 33 मिनट) के नाम था।
फिल्म को प्रमाणन देने से पहले CBFC ने किए कई बदलाव
हिन्दी डिस्क्लेमर की आवाज जोड़ना
नशा व सिगरेट सेवन के खिलाफ चेतावनियां शामिल करना
कुछ दृश्यों में हिंसा की तीव्रता कम करना
गालियों को म्यूट करना
एक मंत्री के किरदार का नाम बदलना
शुरुआती हिंसक दृश्य हटाकर अन्य विजुअल जोड़ना
एंड क्रेडिट्स में अतिरिक्त दृश्य और संगीत शामिल करना
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here