Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2023 02:32 PM

उस कुत्ते से बच्चे का भ्रूण छुड़वाया।
अमृतसर(गुरजंट): सरकारी अस्पताल अजनाला के नजदीक सड़क पर एक व्यक्ति ने अचानक एक कुत्ते को बच्चे का भ्रूण नोचते देखने के बाद कुछ साथियों को साथ लेकर उस कुत्ते से बच्चे का भ्रूण छुड़वाया।
भ्रूण की एक टांग व बाजू कुत्ते द्वारा खाई जा चुकी थी। इस मामले संबंधी पुलिस चौकी अजनाला सिटी में सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने भ्रूण को अजनाला के सिविल अस्पताल में जमा करवाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।