Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 05:16 PM
थाना लाडोवाल के अधीन आती हंबड़ा पुलिस चौकी के इलाके में आज एक महिला की लुटेरों ने बालियां छीन लेने का मामला सामने आया है।
लुधियाना (अनिल) : थाना लाडोवाल के अधीन आती हंबड़ा पुलिस चौकी के इलाके में आज एक महिला की लुटेरों ने बालियां छीन लेने का मामला सामने आया है, जिस बारे में जानकारी देते पीड़ित महिला बलबीर कौर ने बताया कि आज वह गांव के ही गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर अपने घर वापस जा रही थी और इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए, जिन्होंने उसके कानों में पहनी बालियां जबरदस्ती छीन लीं और मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग महिला के कान बुरी तरह से जख्मी हो गए है। इसके बाद पीड़ित महिला के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है।