Edited By Kamini,Updated: 13 Jan, 2025 04:25 PM
जब ड्राइवर ट्रक में सो रहा था तभी एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया और तम्बाकू की मांग की ।
पंजाब डेस्क : पंजाब में बड़ी लूट की खबर सामने आई है, जहां पर सामान सहित पूरा ट्रक ही चोरी करके ले गए। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना की 23 दिसंबर की घटना हैं। इस दौरान बदमाश ट्रक में सो रहे ड्राइवर को बंधक बनाकर लाखों की स्टील सहित ट्रक लेकर फरार हो गए। इस संबंधी मामला पुलिस ने 21 दिन बाद दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रक को हीरो स्टील फैक्ट्री में बाहर कर खड़ा करके उसमें सो रहा था। इसी दौरान बदमाश ड्राइवर को बंधक बनाकर 20 लाख रुपए के स्टील सहित ट्रक लेकर फरार हो गए। इस संबंधी जानकारी देत हुए ट्रक के मालिक हरगुन कुमार ने बताया कि उनका ड्राइवर मंगल सिंह ट्रक में सो रहा था, इसमें पड़े स्टील को फोकल प्वाइंट फेस-4 में अनलोड करना था। जब ड्राइवर ट्रक में सो रहा था तभी एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया और तम्बाकू की मांग की । इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक का दरवाजा खोला तो उस समय 2 और बदमाश आए जिन्होंने मिलकर ड्राइवर मंगल को बंधी बना लिया और उसकी मारपीट की। यही नहीं इसके बाद बदमाश ट्रक सहित उसे ले गए और मालेरकोटला रोड स्थित आलमगीर गुरुद्वारे के पास उसे छोड़कर फरार हो गए।
ट्रक मालिक हरगुन ने बताया कि जब उसने उक्त मामले संबंधी पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में टाल मटोल किया और काफी चक्कर लगाने पर 21 दिन बाद मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है। पूरी घटना पास में पैट्रोल में पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, इसमें तीनों बदमाशों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here