पैसों के लेन-देन के मामले में युवक पर जानलेवा हमला, उतारा मौत के घाट

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Jun, 2022 04:20 PM

fatal attack on a young man in a money transaction killing him

मोगा के गांव सदा सिंह वाला में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

मोगा : मोगा जिले में गत कई दिनों से हत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक और हत्या का मामला बीती रात देखने को मिला। मोगा के गांव सदा सिंह वाला में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार आरोपी परगट सिंह मृतक बलजीत सिंह से रुपए की मांग कर रहा था, जिसके चलते परगट ने बलजीत पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बलजीत सिंह को मोगा के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इसी बीच मोगा के पास गांव सदा सिंह वाला में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां देर रात एक दुकान पर सामान लेने गए बलजीत सिंह उर्फ ​​सोनी की हत्या कर दी गई। मृतक के परिवार के सदस्य सुरजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के अलावा पूर्व सरपंच निर्मल सिंह ने बताया कि मृतक बलजीत सिंह अपने घर के पास की दुकानों पर कुछ सामान लेने गया था, जहां उसके दोस्त परगट सिंह और उसने उससे पैसे की मांग की। 

यह भी पता चला है कि परगट सिंह बलजीत से पैसे उधार लेता था। पैसों के लेन-देन को लेकर परगट सिंह ने बलजीत सिंह के गले और छाती पर धारदार हथियार से दो बार हमला कर दिया। मृतक के भाई सुरजीत सिंह ने कहा कि जब उसने दोनों को आपस में लड़ते देखा। परगट ने मेरे भाई पर धारदार चाकू से वार किया, जिसके बाद गंभीर हालत में बलजीत को सिविल अस्पताल मोगा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। 

परिजनों ने जिला पुलिस प्रमुख से अपील की कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पता लगाया जाए कि इसके पीछे और कौन हैं। वहीं इस मामले में जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि रात करीब आठ बजे बलजीत सिंह उर्फ ​​सोनी और हमलावर परगट सिंह के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया, इस दौरान परगट सिंह ने बलजीत सिंह व दो अन्य पर धारदार हथियार से वार कर दिया। मृतक के चचेरे भाई के बयान के आधार पर 302 दर्ज का पर्चा दर्ज कर लिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!