किसानों का रोष प्रदर्शन जारी, रेल पटरियों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर किया प्रदर्शन

Edited By Tania pathak,Updated: 14 Oct, 2020 10:08 AM

farmers  anger continues raising tractor on railway tracks

प्रचार माध्यम द्वारा संघर्षों में फूट डालने के यत्न किए जा रहे हैं, किसान आंदोलन पूरी तरह केंद्र की नींद हराम किए बैठा है...

अमृतसर (दलजीत): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब का रेल रोको आंदोलन 20वें दिन में लोकतांत्रिक तरीके के साथ सही दिशा की तरफ बढ़ रहा है। लोगों में आंदोलन प्रति हमदर्दी को खत्म करने के लिए आंदोलन में शरारतीतत्व भेजकर ङ्क्षहसा करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रचार माध्यम द्वारा संघर्षों में फूट डालने के यत्न किए जा रहे हैं, किसान आंदोलन पूरी तरह केंद्र की नींद हराम किए बैठा है। उसे रास्ते से उतारने की कोशिश की जा रही है। आज रेलवे ट्रैक देवीदासपुरा में संबोधित करते हुए राज्य महासचिव स्वर्ण सिंह पंधेर, सविन्दर सिंह चुताला, सुखविन्दर सिंह सभरा, गुरबचन सिंह चबा ने कहा कि भाजपा के नेता तरुण चुघ के बयान पंजाब के अमन को काबू लाने वाले हैं। रेल रोको आंदोलन के 20वें दिन रेलवे ट्रैक देवीदासपुरा अमृतसर में रेलवे लाइनों पर ट्रैक्टर ले जाकर किसान नेताओं ने कहा कि जब मोदी सरकार द्वारा हमारी जमीनों पर कार्पोरेटों के कब्जे करवा कर बड़े फार्मों में तबदील कर देनी हैं तो हम ट्रैक्टर कहां चलाएंगे।

इस कारण आज रेलवे ट्रैकों पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर खड़े करके ट्रैक्टर आंदोलन किया गया। किसानों व मजदूरों को उकसाने, भड़काने के यत्न हो रहे हैं। दुनिया की 23 अक्तूबर को बुराई रूपी मोदी, अंबानी, अंडानी के अर्थी फूंक प्रदर्शन अमृतसर में रणजीत एवेन्यू व 25 अक्तूबर को गांव स्तरीय प्रोग्राम किए जाएंगे। 
उन्होंने बेअदबी की घटनाओं की ङ्क्षनदा की व आरोपियों को सजाएं देने की मांग की। इस मौके पर मंगजीत सिंह सिद्धवा, अमरदीप सिंह गोपी, दयाल सिंह मियांविंड, हरबिन्दर सिंह कंग, जवाहर सिंह, फतेह सिंह, अजीत सिंह, इकबाल सिंह, लखबीर सिंह आदि मौजूद थे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!