Edited By Vatika,Updated: 28 Oct, 2023 02:03 PM

उसके पिता ने जहरीली दवाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर के गांव बस्ती गुलाब वाली दाखली ममदोट के एक छोटे किसान हीरा सिंह ने जहरीली सप्रे पीकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के बेटे हरदेव सिंह पुलिस को दिए बयानों में आरोप लगाया कि आढ़तियों का सारा हिसाब किताब क्लियर करने के बावजूद आढ़ती ने उसके पिता से लिए हुए खाली चेक वापस नहीं किए और एक चेक भूपेंद्र सिंह उर्फ राणा को दे दिया जिसने 14 लाख रुपए का चेक भर कर अदालत में लगा दिया जिससे तंग और परेशान हुए उसके पिता ने जहरीली दवाई पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
उक्त जानकारी देते हुए थाना ममदोट के ए.एस.आई. जसपाल चंद ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक किसान हीरा सिंह के बेटे शिकायतकर्ता हरदेव सिंह के बयानों पर सुरेंद्र नारंग उर्फ संता , सतपाल नारंग तथा भूपेंद्र सिंह उर्फ राणा निवासी नवां किला के खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि उसके पिता हीरा सिंह के पास ममदोट में 4 एकड़ जमीन है और आज से करीब 10 वर्ष पहले सुरेंद्र नारंग आदि ने लक्ष्मी कमीशन एजेंट नाम पर ममदोट में आढ़त की थी और शिकायतकर्ता का पिता अपनी फसल इनकी आढ़त पर ही बेचता था और उनके साथ पैसों का लेनदेन चलना रहता था ।
शिकायतकर्ता के अनुसार सुरेंद्र नारंग ने बतौर पेशबंदी उसके पिता से एच.डी.एफ.सी. बैंक ममदोट के खाली चेक हीरा सिंह के हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिए थे और कहा था कि जब अपना पैसों का लेनदेन क्लियर हो जाएगा तब वह यह चेक वापस कर देगा। शिकायतकर्ता के अनुसार इन आढ़तीयों से करीब 5 वर्ष पहले आढ़त का सारा हिसाब किताब क्लियर हो गया था, मगर नामजडीटी आढ़ती उसके पिता को चेक वापस नहीं कर रहे थे और इन आढ़तियों ने यह चेक भूपेंद्र सिंह उर्फ राणा को दे दिए थे और शिकायतकर्ता का पिता कुछ दिन पहले इन आढ़तीयों से चेक लेने के लिए गया तो इन सभी ने हीरा सिंह को काफी जलील किया था और एक खाली चेक पर 14 लाख रुपए की राशि भरकर चेक फिरोजपुर की अदालत में लगा दिया , जिसका सम्मन आने पर उसका पिता सदमे में रहने लगा पड़ा और सदमा बर्दाश्त ना करते हुए उसने कोई जहरीली स्प्रे पीकर आत्महत्या कर ली है। ए.एस.आई. जसपाल चंद ने बताया कि पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।