Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2025 01:33 PM

सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए खुशखबरी है।
खन्ना: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने खन्ना हलके के गांव भुम्दी में पहुंच कर UPSC परीक्षा पास कर IAS बने जसकरण सिंह का विशेष रूप से सम्मान किया। उन्होंने जसकरण सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनकी शिक्षा, सख्त मेहनत और मजबूत इरादे की सराहना की। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर संधवां भी मौजूद थीं।
पंजाब सरकार खोलेगी UPSC कोचिंग सेंटर
इस अवसर पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार जल्द ही UPSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आधुनिक कोचिंग सेंटर खोलेगी। इसका उद्देश्य केंद्रीय सेवाओं खासकर UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पंजाब के उम्मीदवारों के कम हो रहे अनुपात को पूरा करना है।