पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, इस मशहूर अदाकार और डायरेक्टर की मौत

Edited By Vatika,Updated: 05 May, 2021 11:41 AM

famous punjabi actor director sukhjinder shera passed away

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है।

जगराओं: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। पंजाबी फिल्म के मशहूर अदाकार, लेखक और डायरैक्टर सुखजिंदर शेरा का निधन हो गया।  

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सुखजिंदर शेरा 17 अप्रैल को युगांडा में अपने एक दोस्त के पास गए थे और वहां बीमार हो गए, जिस कारण उन्होंने  गत दिवस अफ़्रीकी मुल्क युगांडा में अंतिम सांस लिए। जगरावां के गांव मलकपुर के रहने वाले सुखजिंदर शेर की मौत की ख़बर से उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

बता दें कि सुखजिन्दर शेर ने 2 दर्जन से ज़्यादा पंजाबी सुपरहिट फिल्में बनाईं थी, जिन में' यारी जट्ट दी','जट्ट और ज़मीन' और अन्य हिट फिल्में शामिल हैं। इस समय सुखजिंदर शेरा की फ़िल्म 'यार बेली' की शूटिंग चल रही थी। सुखजिंद्र शेर के परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार को उनकी मृतक देह यहां लाने की मांग की है लेकिन कोविड -19 के कारण उन्हें  काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!