Edited By Vatika,Updated: 05 May, 2021 11:41 AM

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है।
जगराओं: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। पंजाबी फिल्म के मशहूर अदाकार, लेखक और डायरैक्टर सुखजिंदर शेरा का निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार सुखजिंदर शेरा 17 अप्रैल को युगांडा में अपने एक दोस्त के पास गए थे और वहां बीमार हो गए, जिस कारण उन्होंने गत दिवस अफ़्रीकी मुल्क युगांडा में अंतिम सांस लिए। जगरावां के गांव मलकपुर के रहने वाले सुखजिंदर शेर की मौत की ख़बर से उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
बता दें कि सुखजिन्दर शेर ने 2 दर्जन से ज़्यादा पंजाबी सुपरहिट फिल्में बनाईं थी, जिन में' यारी जट्ट दी','जट्ट और ज़मीन' और अन्य हिट फिल्में शामिल हैं। इस समय सुखजिंदर शेरा की फ़िल्म 'यार बेली' की शूटिंग चल रही थी। सुखजिंद्र शेर के परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार को उनकी मृतक देह यहां लाने की मांग की है लेकिन कोविड -19 के कारण उन्हें काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।