Edited By Kalash,Updated: 05 Jul, 2025 01:28 PM

रोशनी ने बताया कि वह बी.एससी. नॉन मैडीकल के फाइनल सैमेस्टर की छात्रा है।
अमृतसर (संजीव): नकली वकील बनकर युवती को विवाह के लिए फंसाने व भेद खुल जान पर उसके घर पर अपने हथियारबंद साथियों को भेज तोड़-फोड़ करने व धमकियां देन के मामले में थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने लवप्रीत सिंह आर्नर आफ कैटालिस्ट ई-सर्विस व उसके 4 अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रोशनी ने बताया कि वह बी.एससी. नॉन मैडीकल के फाइनल सैमेस्टर की छात्रा है। अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए कंपनी बाग में नैक्टर सीड्स का स्टाल लगाती है। जनवरी 2025 में उसके स्टाल के पास राहुल नाम का लड़का स्पराऊट का स्टाल लगाता था, जिसने लवप्रीत सिंह से कुछ पैसे ब्यास पर लिए थे और जमानत के लिए उसका मोबाइल नंबर दे दिया था। कुछ दिन के बाद लवप्रीत सिंह उसे व्हट्सअप पर मैसेज करने लगा और वह स्टाल पर आया और उसने कहा कि उसने एल.एलबी. व एल.एलएम. कर रखी है और नैनो टैक्नोलॉजी में डाक्टरेट भी है, उसका कचहरी में 182ए चैम्बर भी है।
इसके बाद उसने उसकी माता अलीना चावला से मिलकर उनके विवाह की बात की और वह लोग आपस में मिलने लगे। जब उसने उसे उसके परिवार से मिलाने के लिए कहा तो वह आना-कानी करने लगा, जिस पर उसे कुछ शंका हुई। उसकी माता अलीना चावला ने जांच की तो पता चला कि वह अपने गांव मूधल से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर गांव छोड़ चुका है और उसका कचहरी में भी कोई चैंबर नहीं है। जब उसने उसे फोन पर कहा तो वह धमकियां देने लगा, जिसके बाद आरोपी उसके घर के बाहर गाड़ी लगाकर बैठ जाता। जब उसने वीडियो बनानी शुरू की तो वह वहां से फरार हो गया। कुछ दिन बाद आरोपी ने 4 अज्ञात साथियों को भेजा, जो उनके घर के बाहर आकर ईंट पत्थर चलाने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here