Edited By Urmila,Updated: 26 Apr, 2025 12:11 PM

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आई.पी.एस. स्वप्न शर्मा द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि अवैध तरीके से दुकानों के बाहर शराब पिलाने वाले और शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
लुधियाना (अनिल) : लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आई.पी.एस. स्वप्न शर्मा द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि अवैध तरीके से दुकानों के बाहर शराब पिलाने वाले और शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए परंतु थाना सलेम टाबरी के अधीन आते जसिया रेलवे पुल के पास शराब के ठेके पर पुलिस कमिश्नर के आदेशों की सरेआम ठेकेदार उल्लंघना करते हुए देखे जा रहे हैं।
उक्त ठेके के बाहर सरेआम प्रतिदिन सैकड़ों लोग ठेके से शराब लेकर वहीं ठेके के बाहर जमीन पर बैठकर शराब पी रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार द्वारा ठेके के पास लोगों को शराब पिलाने के लिए ठंडे पानी का कूलर सुविधा मुहैया करवाई गई है ताकि शराब पीने वाले लोगों को किसी तरह की कोई मुश्किल न आ सके। शुक्रवार को उक्त ठेके के बाहर करीब 4 दर्जन लोग सरेआम जमीन पर बैठकर शराब पीते हुए दिखाई दिए, वहीं दूसरी तरफ ठेके के बाहर लगे वाटर कूलर के पास खड़े होकर भी लोग सरेआम शराब पी रहे थे।
गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से शराब पिलाने के लिए सख्त आदेश दिए हुए हैं परंतु फिर भी शराब के ठेके चलाने वाले ठेकेदार पुलिस प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए देखे जा सकते हैं। लोगों ने पुलिस कमिश्नर लुधियाना से पुरजोर मांग करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून मुताबिक सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे से ऐसे लोग कानून की उल्लंघना न कर सकें
क्या कहते हैं थाना प्रभारी ग्रेवाल
जब उक्त मामले बारे थाना सलेम टाबरी के प्रभारी इंस्पैक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कानून की उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कानून की उल्लंघना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज ही वह खुद इलाके में जाकर शराब के ठेकों की जांच करेंगे, अगर कोई ठेकेदार ठेके के बाहर शराब पिलाता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here