Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Mar, 2023 06:47 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जगबाणी के साथ बातचीत करते पंजाब के हालातों पर पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी के साथ Exclusive बातचीत की है।
जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जगबाणी के साथ बातचीत करते पंजाब के हालातों पर पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी के साथ Exclusive बातचीत की है। इस इंटरव्यू दौरान उन्होंने अमृतपाल सहित राज्य के तमाम मसलों पर खुल कर जवाब दिए हैं। इस दौरान पंजाब विरोधी तत्वों पर सभी सवालों, बादलों का बेअदबी मसला, सिद्धू मूसेवाला केस, लारैंस और पंजाब के भविष्य की योजनाएं बारे बातचीत की गई।
आप इस इंटरव्यू का वीडियो 21 मार्च दिन मंगलवार शाम 7 बजे जगबानी की फेसबुक और यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकेंगे।