Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Oct, 2022 09:53 AM

उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं दे सकते तो उन्हें पूरे परिवार सहित मरने की इजाजत दी जाए।
बठिंडा: विवाहिता बेटी की मौत के मामले में इंसाफ न मिलने तथा आम आदमी पार्टी के विधायक की दखलअंदाजी से दुखी एक बाप ने मुख्यमंत्री पंजाब से परिवार सहित मरने की मंजूरी मांगी है। उक्त विवाहिता की शादी के 4 माह बाद ही मौत हो गई थी और परिवार अब तक इंसाफ लेने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। गुरुवार को मृतका हरप्रीत कौर के पिता हरबंस सिंह निवासी भुच्चो कैंचियां ने बताया कि उसकी लड़की हरप्रीत कौर की शादी 21 नवंबर 2021 को गुरप्रीत सिंह निवासी बज्जोआणा के साथ हुई थी जिसके बाद उसके ससुराली दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे।
शादी के 4 माह बाद ही उसकी लड़की बीमार रहने लगी व बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसके ससुरालियों ने उसका सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया। बाद में समझौते के तहत उन्होंने सामान वापस देने की बात मानी लेकिन सामान वापस नहीं किया। यही नहीं पुलिस के पास शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाए कि हल्का विधायक की ओर से उक्त परिवार को बचाया जा रहा है, इसलिए पुलिस इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं दे सकते तो उन्हें पूरे परिवार सहित मरने की इजाजत दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here