पंजाब में सुबह-सुबह Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां

Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2025 09:08 AM

encounter in punjab

समराला में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक लुटेरे के पैर में गोली लगी

समराला, (गर्ग ) सुबह तीन बजे आरोपियों ने वसूली अभियान के दौरान पुलिस से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस के साथ झड़प हो गई। आरोपी के पैर में गोली लगी, घायल आरोपी को समराला सिविल अस्पताल ले जाया गया

आज सुबह 3 बजे जब समराला पुलिस समराला बाईपास पर गांव बोंडली में बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास डकैती के मामले में दो आरोपियों से घटना में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद कर रही थी, तो आरोपियों ने समराला थाने के एसएचओ पवित्तर सिंह के साथ झड़प कर दी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस के एसएचओ से बरामद रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी सतनाम सिंह के पैर में गोली लग गई। इस झड़प के दौरान एसएचओ पवित्र सिंह को भी चोटें आईं और वह भी घायल हो गए। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और घायल लुटेरे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल समराला लाया गया। समराला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद एसएसपी खन्ना डॉ. ज्योति यादव और एसपीडी पवनजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पवनजीत सिंह ने प्रेस को बताया कि कुछ दिन पहले समराला के गांव दयालपुरा के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने तीन प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चला दीं और मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। एक प्रवासी श्रमिक को दो गोलियां लगीं और उसे चंडीगढ़ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस संबंध में जिला खन्ना के समराला पुलिस के एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की थीं, जिनसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही थी। इस संबंध में पुलिस ने 19 से 20 साल की उम्र के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक सौहाना की झोपड़ी का रहने वाला है और दूसरा अमृतसर का रहने वाला है।

पुलिस द्वारा आरोपियों से आज सुबह 3 बजे की गई पूछताछ के दौरान जब समराला पुलिस के एसएचओ पवित्र सिंह ने आरोपियों से रिवाल्वर वारदात में इस्तेमाल रिवाल्वर बरामद करने के लिए लिया तो छिपाए गए रिवाल्वर की लोकेशन समराला बाईपास पर गांव बोदली के नजदीक एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास पहुंची। आरोपियों ने रिवॉल्वर बरामद होने के बाद चालाकी से समराला पुलिस के एसएचओ से उनकी रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की और इस दौरान गोली आरोपी सतनाम सिंह के पैर में लग गई। जब इस घटना की जानकारी खन्ना जिला पुलिस को मिली तो खन्ना जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने यह भी कहा कि जिस समय आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया, वे गांजे के नशे में थे और निहंगों के संरक्षण में घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों की उम्र 19 से 20 वर्ष है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!