बच्चे को Kidnap करने वालों का Encounter, मंत्री चीमा बोले क्राईम बर्दाश्त नहीं

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Mar, 2025 08:51 PM

encounter between police and criminals 1 accused killed

पंजाब के नाभा से एक अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते दिन नाभा से जो बच्चा अगवा हुआ था, उसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है।

पंजाब डैस्क : पंजाब के नाभा से एक अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीते दिन नाभा से जो बच्चा अगवा हुआ था, उसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने एक मुठभेड़ दौरान 7 वर्षीय बच्चे भवकीरत को बदमाशों की चंगुल से बचा लिया गया है। एनकाऊंटर नाभा के गांव मडोर में हुआ है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को ढेर कर दिया गया है। पुलिस ने चारों तरफ से घेरा डाल कर बदमाशों को घेर लिया तथा बच्चे को बचा लिया गया है। बता दें कि बच्चे के कैडनैप होने के बाद तीन जिलों की पुलिस किडनैपर को ढूंढ रही थी और कुछ सी.सी.टी.वी. फुटेज भी पुलिस हाथ लगी थी, जिसके बाद ट्रैप लगाकर आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। मुठभेड़ दौरान एक बदमाश को मार गिराया गया है, जबकि कुछ पुलिस कर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।

एनकाऊंटर दौरान मारे गए आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह (23) के रूप में हुई है, जिसने इस पूरी किडनैपिंग की घटना को अंजाम दिया है। 1 करोड़ रुपए पैसे ऐंठने के मकसद से आरोपियों ने बच्चे की किडनैपिंग की थी। बच्चे को फार्च्यूनर गाड़ी से ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने मंडोर खेड़ा गांव के पास घेर लिया गया। पुलिस द्वारा क्रास फायरिंग के दौरान एक बदमाश को ढेर कर दिया गया और बच्चे को सही सलामत बरामद कर परिवार को सौंप दिया गया है। 

वहीं उक्त घटना पर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने भी संज्ञान लिया है। हरपाल चीमा ने कहा है कि राज्य में किसी भी तरह का क्राइम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने क्रिमिनलों को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी शख्स अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानून सख्त एक्शन लेगा। चीमा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश करेगा या पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे पंजाब पुलिस की गोलियों का शिकार होना पड़ेगा। 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!