Punjabi Singer ऐली मांगट ने मूसेवाला के पिता से की मुलाकात, तस्वीरें आई सामने

Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2023 11:23 AM

elly mangat met sidhu s father

बरसी का यह समारोह मानसा की अनाज मंडी में रखा गया है।

पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक ऐली मांगट ने हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात की। ऐली मांगट मूसा गांव में पहुंचे, जिसकी उन्होंने एक तस्वीर और एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।

PunjabKesari

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐली मांगट अपने साथियों के साथ बलकौर सिंह के साथ बैठे हुए है। उनकी यह मुलाकात सिद्धू की हवेली में हुई। वहीं तस्वीर में ऐली मांगट को बलकौर सिंह के साथ देखा जा सकता है, जिसके पीछे सिद्धू की हवेली नजर आ रही है। 

PunjabKesari

बता दें कि 19 मार्च को सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी मनाई जा रही है। बरसी का यह समारोह मानसा की अनाज मंडी में रखा गया है। 

Related Story

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!