पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, Powercom ने जारी किए सख्त Order

Edited By Vatika,Updated: 19 Feb, 2024 10:54 AM

electricity consumers of punjab powercom issued strict orders

रिकवरी को लेकर जालंधर सर्कल के सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर सुरिन्द्र पाल सोंधी द्वारा अहम मीटिंग बुलाई गई जिसमें ईस्ट डिवीजन से एक्सियन जसपाल सिंह, वैस्ट डिवीजन के एक्सियन सन्नी भांगरा, माडल टाऊन के

जालंधर: जालंधर सर्कल के अन्तर्गत पावरकॉम द्वारा करोड़ों रुपए की राशि वसूल की जानी है, जिसके लिए विभाग सरगर्म हो गया है। इसके चलते सोमवार से इंडस्ट्री, कमर्शियल व घरेलू उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। रिकवरी को लेकर जालंधर सर्कल के सुपरिंटैंडैंट इंजीनियर सुरिन्द्र पाल सोंधी द्वारा अहम मीटिंग बुलाई गई जिसमें ईस्ट डिवीजन से एक्सियन जसपाल सिंह, वैस्ट डिवीजन के एक्सियन सन्नी भांगरा, माडल टाऊन के एक्सियन जसपाल सिंह पाल, कैंट डिवीजन के एक्सिनय अवतार सिंह, फगवाड़ा डिवीजन के एक्सियन हरदीप कुमार सहित कई सीनियर अधिकारी उपस्थित रहे।

घरेलू उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा कि सर्कल में हजारों घरेलू उपभोक्ताओं के बिल लंबित हैं, जिसे वसूला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पावरकॉम द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इससे कम बिजली की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिल जीरो आ रहे हैं जबकि अधिक बिजली की खपत करने वालों को पूरा बिल लगाया जा रहा है। इसी के चलते पावरकॉम ने एक्शन प्लान तैयार करते हुए डिफाल्टरों के खिलाफ सख्ती के हुक्म दिए हैं। इस संबंधी प्रत्येक डिवीजन को लिस्टें जारी कर दी है, जिसके मुताबिक प्रत्येक डिवीजन को रोजाना 200 मीटर डिस्कनैक्शन करने होंगे। वहीं इसकी रिपोर्ट सर्कल ऑफिस में भी भेजनी होगी।सर्कल हैड सोंधी द्वारा आदेश दिए गए कि प्रत्येक डिवीजन अपनी रिकवरी में तेजी लाए ताकि कई महीनों से चली आ रही लंबित राशि को वसूल किया जा सके। रिकवरी करने संबंधी डिवीजन के प्रत्येक एस.डी.ओ. व जे.ई. का फील्ड में जाना अनिवार्य बनाने को कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक डिवीजन में 4 के करीब एस.डी.ओ. व इससे दोगुना जे.ई. कार्यरत्त है। प्रत्येक अधिकारी एवरेज में 20 कनैक्शनों पर भी फोकस करता है तो टारगेट से अधिक कनैक्शन काटे जा सकते हैं। सख्ती को अनिवार्य बताया गया है क्योंकि लंबित राशि की रिकवरी नहीं हो पा रही जिसके चलते हैड ऑफिस से बार-बार रिमांडर आ रहे हैं।

अधिक राशि वालों को पहले होगी कार्रवाई: इंजी.
इंजी. सोंधी ने कहा कि लंबित बिल वाले किसी भी उपभोक्ताओं को छूट नहीं दी जाएगी। इंडस्ट्री व कमर्शियल कनैक्शनों पर मुख्य फोकस रहेगा। घरेलू बारे उन्होंने कहा कि बिल केवल उन उपभोक्ताओं का पैडिंग हुआ है जिनकी खपत 300 यूनिट से अधिक है। अधिक राशि के बिल वालों पर पहले कार्रवाई होगी।

जीरो बिल की आड में अदा नहीं हो रहे बिल
अधिकारियों ने बताया कि मुफ्त बिजली स्कीम की आड में 300 यूनिट से अधिक का इस्तेमाल करने वाले कई बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अपने बिलों की अदायगी नहीं की जा रही, जोकि पावरकॉम के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अदायगी न करने वालों के बिल लागातार लंबित होते जा रहे है और राशि बढ़ती ही जा रही है, इसे जल्द से जल्द वसूल किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!