PU के Students-Staff के लिए जरूरी खबर, जारी हुए ये Order

Edited By Vatika,Updated: 01 May, 2024 03:10 PM

important news for pu students staff these orders issued

पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए स्टूडेंट्स को पहचान पत्र पहनने के लिए कहा गया है

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए स्टूडेंट्स को पहचान पत्र पहनने के लिए कहा गया है। पी. यू. प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर विभागों के चेयरपर्सन और हॉस्टल वार्डन को निर्देश जारी किए हैं कि कर्मचारी और स्टूडेंट्स को पहचान पत्र पहनने के लिए कहा जाए। नोटिस में लिखा है कि कैम्पस में शरारती और बाहरी तत्व बढ़ते जा रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए स्टूडेंट और स्टाफ को सारा दिन पहचान पत्र पहनना जरूरी है।

पहचान पत्र से स्टूडेंट और स्टाफ की आसानी से पहचान हो पाएगी। ध्यान रहे कि पहले भी पी.यू. प्रबंधन ने कई बार बाहरी लोगों के प्रवेश करते समय जांच को लेकर ड्यूटी लगाई थी, लेकिन हर गाड़ी और स्टूडेंट की चैंकिग करना सुरक्षा कर्मियों के लिए संभव नहीं है। जांच के समय गेटों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। यही नहीं कई बार व्यक्ति प्रबंधन के ही अधिकारी, दोस्तों या रुतबे रोब दिखाकर प्रवेश कर लेते हैं। ऐसे में सुरक्षा कर्मियों और लोगों के बीच विवाद हो जाता था।

स्मार्ट आईकार्ड को मांगा डाटा
पी.यू. स्टाफ के लिए स्मार्ट पहचान पत्र बनाने के लिए भी डाटा मांगा गया है। स्मार्ट  पहचान पत्र में स्टाफी की सारी जानकारी मौजूद रहेगी। पहचान पत्र पहनने वाली बात पी.यू. कर्मचारी और स्टूडेंट मानते हैं या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। यह मुश्किल ही लगता है कि स्टूडेंट और कर्मचारी निर्देशों का पालन करने वाले हैं।

धरने और रोष प्रदर्शन में पहुंचते हैं बड़ी संख्या में बाहरी लोग
कैम्पस में दाखिला प्रक्रिया और स्टूडेंट काऊंसिल चुनावों के दौ रानबड़ी संख्या में बाहरी लोग आते हैं। धरने और रोष प्रर्दशन व स्टूडेंट काऊंसिल चुनावों में स्टूडेंट यूनियन द्वारा दम- खम दिखाने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी लोग पहुंचते हैं। वहीं, कैम्पस में स्टूडेंट्स के बीच होने वाले झगड़ों में अधिकतर बाहरी तत्वों का ही नाम आता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!