Edited By Kalash,Updated: 17 Nov, 2021 12:12 PM

सहकारिता विभाग के जालंधर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टरों के चुनाव में आज भारी हंगामा देखने को मिला। बैंक की जालंधर मुख्य शाखा में डायरेक्टरों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से कागज दाखिल किए जाने थे तब मुख्य गेट को ताला लगा कर अकाली...
भोगपुर (सूरी): सहकारिता विभाग के जालंधर सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टरों के चुनाव में आज भारी हंगामा देखने को मिला। बैंक की जालंधर मुख्य शाखा में डायरेक्टरों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तरफ से कागज दाखिल किए जाने थे तब मुख्य गेट को ताला लगा कर अकाली बसपा उम्मीदवारों को अंदर जाने से रोक दिया गया। डायरेक्टर पद के उम्मीदवार गुरमिंदर सिंह हलका करतारपुर से बसपा अकाली दल के सांझे उम्मीदवार बलविंदर कुमार के साथ कागज भरने के लिए जब बैंक के मुख्य गेट पर पहुंचे तो प्रशासन द्वारा बैंक के गेट को ताला लगा कर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया।
प्रशासन की तरफ से जा रही धक्केशाही के विरोध में उम्मीदवार गुरमिंदर सिंह किशनपुर सीनियर अकाली नेता हरबलिंदर सिंह बोलीना, काउंसलर सुखजीत सिंह सैनी, सुरिंदर सिंह शिंदा, निजामदीनपुर और अन्य नेताओं के साथ बैंक के मुख्य गेट आगे सड़क में ही बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुरविंदर सिंह किशनपुर ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते बताया कि प्रशासन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के इशारे पर यह धक्केशाही की जा रही है कांग्रेसी उम्मीदवारों को अपनी हार का डर है। इस कारण अकाली उम्मीदवारों के कागज दाखिल करने के संवैधानिक अधिकार को छीना जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here