Edited By Kalash,Updated: 24 Jul, 2025 05:07 PM

कंपनियों के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की खबर सामने आई है।
चंडीगढ़ : फर्जी तरीके से इमिग्रेशन कारोबार चलाने वाली कंपनियों के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने सेक्टर-22सी, सेक्टर-34ए और सेक्टर-44सी में स्थित कई इमिग्रेशन दफ्तरों पर छापेमारी की हैं। इन कंपनियों पर स्टूडेंट वीजा के नाम पर युवाओं को अमेरिका भेजने के बहाने ठगी का आरोप है।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिनका इस्तेमाल विदेश भेजने की प्रक्रिया में किया जा रहा था। जांच में पता चला है कि ये कंपनियां विदेशों में सेल कंपनियां बनाकर पेमेंट गेटवे के माध्यम से विदेशी नागरिकों से पैसे वसूल रही थीं। ये रकम या तो बैंकों के जरिए या फिर हवाला नेटवर्क के माध्यम से भारत भेजी जाती थी।
ईडी को एक ऐसी कंपनी का भी पता चला है, जो अमेरिका में FSAL टेक्नोलॉजी के नाम से चल रही थी। यह कंपनी असल में "geeksworldwidesolutions.com" नामक एक फर्जी वेबसाइट चला रही थी, जो अमेरिका की प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी 'गीक स्क्वाड' की नकल थी। इस नकली वेबसाइट के जरिए विदेशी ग्राहकों को टेक्निकल सपोर्ट देने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठे जा रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि FSAL टेक्नोलॉजी की वेबसाइट और फर्जी गीक स्क्वाड वेबसाइट एक ही सर्वर पर होस्ट की गई थीं, जिससे इनके आपसी संबंध की पुष्टि होती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here