Edited By Sunita sarangal,Updated: 22 Oct, 2025 03:55 PM

नशे के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मोगा(आजाद): जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने बताया कि नशों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब थाना सिटी पुलिस द्वारा लाखों रुपए मूल्य की हेरोइन तथा ड्रग मनी सहित एक तस्कर को काबू किया गया।
उन्होंने कहा कि जब डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण कुमार, थानेदार मंगल सिंह, पाल सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त करते हुए नहर की पटड़ी पर लौहारा चौक की ओर जा रहे थे, तो सामने एक नौजवान जो स्कूटरी पर आ रहा था, पुलिस पार्टी को देखकर, अपनी स्कूटरी खड़ी करके झाड़ियों में जा छुपा। इस पर पुलिस को शक हुआ तो इंस्पैक्टर वरुण कुमार ने उसे काबू किया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम साहब सिंह निवासी गांव टेंडवा फिरोजपुर हाल आबाद चीमा रोड कोटईसे खां बताया।
डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह की हाजिरी में तलाशी लेने पर स्कूटरी की डिक्की में से 500 ग्राम हैरोइन तथा 19,500 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई जिसे तुरंत पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सिटी मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद माननीय अदालत में पेश करके आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here