Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Jul, 2025 05:20 PM

संगरूर पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 किलो 625 ग्राम हैरोइन (चिट्टा), 3 पिस्तौल .32 बोर, 2 देसी कट्टे 12 बोर, 13 जिंदा कारतूस और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
संगरूर (विवेक सिंधवानी, रवि): संगरूर पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 किलो 625 ग्राम हैरोइन (चिट्टा), 3 पिस्तौल .32 बोर, 2 देसी कट्टे 12 बोर, 13 जिंदा कारतूस और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस बारे जानकारी देते एस.एस.पी. सरताज सिंह चाहल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निगम उर्फ लक्की, गुरप्रीत सिंह उर्फ भौर और जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। चौथे आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता को जिला जेल संगरूर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई, जिसके पास से जेल के अंदर से ही 8 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार, निगम उर्फ लक्की और गुरप्रीत सिंह उर्फ भौर के खिलाफ 9 अप्रैल 2025 को थाना सदर धूरी में मामला दर्ज किया गया था। उनसे 125 ग्राम चिट्टा, 1 पिस्तौल और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला से पूछताछ के बाद 2 पिस्तौल .32 बोर और अतिरिक्त चिट्टा मिला। इसके बाद 11 जुलाई 2025 को हुई गहन पूछताछ में, बिल्ला ने 1 किलो 500 ग्राम हैरोइन/चिट्टा, 1 पिस्तौल .32 बोर, 1 देसी कट्टा 12 बोर, 4 राउंड .32 बोर और 2 राउंड 12 बोर और बरामद करवाए। पुलिस का मानना है कि जांच के दौरान और भी नशा सप्लायरों के नाम सामने आ सकते हैं, जिससे इस नैटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सकेगा।