Edited By Kalash,Updated: 17 Jul, 2025 02:15 PM

ड्राइविंग टेस्ट नहीं हो पाए और स्थिति जस की तस बनी रही,
जालंधर (पुनीत): ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ट्रैक पर हो रहे कामकाज में तकनीकी खराबी का सिलसिला लगातार जारी है। गत रोज तकनीकी समस्या के चलते ड्राइविंग टेस्ट नहीं हो पाए और स्थिति जस की तस बनी रही, इसके चलते ट्रैक पूरा दिन खाली नजर आया। खराबी के चलते दूर-दराज से आए आवेदकों को निराशा हाथ लगी और लोग बिना टेस्ट दिए ही वापस लौटने को मजबूर हुए।
ट्रैक पर पहुंचे लोगों में गुस्सा साफ नजर आ रहा था। उन्होंने अधिकारियों से जल्दी से जल्दी समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बार-बार तकनीकी खराबी और सर्वर डाऊन होने के कारण उनका समय और मेहनत दोनों बेकार हो रहे हैं। कई आवेदकों ने बताया कि उन्हें दोबारा अप्वाइंटमेंट लेकर आना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक और व्यक्तिगत परेशानियां बढ़ रही हैं।
इस बीच आर.टी.ए. अमनपाल सिंह ट्रेक पर पहुंचे और तकनीकी दिक्कतों का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि जनता को हो रही परेशानी का पक्का हल करने पर पूरा फोकस किया जा रहा है। वहीं ए.टी.ओ. विशाल गोयल भी मौजूद थे, जो चालान जैसे अन्य काम निपटाते रहे। वहीं लाइसेंस संबंधी फार्म इत्यादि जमा करवाने आए लोगों का काम भी होता नजर आया।
गत रोज अधिकारियों द्वारा दरवाजे पर चिपकाए गए नोटिस में तकनीकी खराबी की बात कही गई है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है और आज भी समस्या बरकरार रही। आम जनता अब इंतजार के बजाय सख्त कदम उठाने की मांग कर रही है ताकि आने वाले समय में ऐसी परेशानियां दोबारा न हों। यह समस्या खासकर उन आवेदकों के लिए ज्यादा बड़ी चुनौती बन गई है जो कामकाजी हैं और अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर लाइसेंस बनवाने हेतु टैस्ट देने आते हैं। अब देखना होगा कि इस समस्या का पक्का समाधान कब होगा और जनता को राहत कब मिल पाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here