Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jul, 2025 12:20 AM

जालंधर शहर में थोड़ी सी बरसात हो जाने पर ही शहर के कई मोहल्लों की गलियों में पानी खड़ा हो जाता है, जिस कारण कई तरह की बीमारियों फैलने का डर बना रहता है।
जालंधर : जालंधर शहर में थोड़ी सी बरसात हो जाने पर ही शहर के कई मोहल्लों की गलियों में पानी खड़ा हो जाता है, जिस कारण कई तरह की बीमारियों फैलने का डर बना रहता है। ऐसी ही कुछ तस्वीर गांधी कैंप में सामने आई है, जहां पर गलियों में सीवरेज का पानी पिछले कई दिनों से खड़ा है। इस खड़े सीवरेज के पानी के कारण कई बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि हमें इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। सीवरेज के खड़े इस पानी से छोटे बच्चे व बुजुर्ग सब बीमार हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि इस सीवरेज कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द करवा कर मोहल्ला निवासियों राहत प्रदान करें।