पंजाब में हाईवे पर बड़ा हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौ'त, मंजर देख दहले लोग
Edited By Urmila,Updated: 08 Jul, 2025 11:20 AM

फिल्लौर-गोराया के बीच गांव खैरा भट्टियां स्थित हाईवे पर आज दिन चढ़ते भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
गोराया (मुनीष): फिल्लौर-गोराया के बीच गांव खैरा भट्टियां स्थित हाईवे पर आज दिन चढ़ते भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना से जालंधर साइड पर मार्बल से लदा एक छोटा हाथी जा रहा था, इस समय गांव खैरा भट्टियां के पास छोटा हाथी अचानक नियंत्रण खो बैठा और पलट गया।
वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने फिल्लौर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here