Edited By Urmila,Updated: 11 Jan, 2025 02:15 PM
दलजिंदर सिंह ढिल्लों, पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान, पठानकोट ने जिला पुलिस को बुरे तत्वों से सख्ती से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए।
पठानकोट : दलजिंदर सिंह ढिल्लों, पीपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान, पठानकोट ने जिला पुलिस को बुरे तत्वों से सख्ती से निपटने के सख्त निर्देश जारी किए। इन निर्देशों के अनुसार जिला पुलिस द्वारा ऐनी हत्याकांड को ट्रेस कर अराजक तत्वों के विरुद्ध निम्नानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की गई है। गत 6 जनवरी को मुख्तियार सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम बरई निचलीली, थाना शाहपुरकंडी ने अपने पुत्र बलजीत सिंह की गुमशुदगी की सूचना थाना शाहपुरकंडी में दी कि उसके पुत्र बलजीत सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष की, 4 जनवरी को कीर्तन करने गये थे जो वापस घर नहीं आया। जब उन्होंने अपने बेटे के मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद था। जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कि उन्हें शक है कि उनके बेटे बलजीत सिंह को अज्ञात लोगों ने हत्या की नियत से अपहरण कर लिया है। जिस पर प्रकरण क्रमांक 02 दिनांक 09-01-2025 अपराध 140(1). 3(5) बीएनएस, पुलिस स्टेशन शाहपुरकंडी दर्ज किया गया और आगे की जांच की गई।
उक्त मामले की जांच के दौरान पाया गया कि 4 जनवरी को ओम राज पुत्र अजीत राज एवं दलबीर कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र ऋषि पाल निवासी छानी थाना सुजानपुर ने मृतक बलजीत सिंह को उसके मोटरसाइकिल नंबर पीबी-35-एन-0813 के कहीं ले जाया गया। जिस पर ओम राज एवं दलबीर कुमार उर्फ मुन्ना से कड़ाई से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे बलजीत सिंह को शिव स्टोन क्रशर पर ले जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें गांव शहर छन्नी निवासी जसवन्त कुमार पुत्र तरसेम लाल मिला। चारों ने शिव स्टोन क्रशर बेहड़ीड़ी में शराब पी और मृतक बलजीत कुमार के दोनों पैर और हाथ रस्सी से बांध दिए और बलजीत कुमार के मुंह में रस्सी डालकर गला घोंटकर हत्या कर दी और मृतक बलजीत सिंह के शव को फेंक दिया रावी नदी की झाड़ियों में उक्त मामले के अलावा इस मामले में ओम राज, दलबीर कुमार उर्फ मुन्ना और जसवन्त कुमार उत्तन को भी नामजद किया गया है और उन्हें धारा 103 बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त आरोपी और मृतक बलजीत सिंह के शव की पहचान की गई है। विडंबना यह है कि ओम राज का लड़की के साथ अफेयर था और मृतक बलजीत सिंह देसी ओम राज का दोस्त था कि संबंधित महिला ने पिछले 02 माह से आरोपी ओम राज से बातचीत बंद कर दी थी। जिस पर ओम राज को शक हुआ कि उसकी महिला मित्र और मृतक बलजीत सिंह के बीच अफेयर है जिसके चलते आरोपियों ने बलजीत सिंह की हत्या कर दी।
पठानकोट पुलिस ने कड़ी मेहनत, मानवीय सूझबूझ और तकनीकी सहायता से उक्त ब्लाइंड मर्डर केस का पता लगा लिया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के आधार पर अन्य संबंधित आरोपियों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के आधार पर अन्य संबंधित आरोपियों को भी कानून के दायरे में लाया जाएगा।
प्रेस को दिए अपने बयान में, वरिष्ठ पुलिस कप्तान, पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों, पीपीएस ने कहा है कि उक्त कानूनी कार्रवाई पठानकोट पुलिस की कड़ी मेहनत का परिणाम है और पठानकोट पुलिस ने बुरे तत्वों के खिलाफ अपने अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उक्त बुरे तत्वों की गिरफ्तारी से स्पष्ट संदेश जाता है कि पठानकोट पुलिस किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। वे अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा, जीवन और संपत्ति की रक्षा और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here