Edited By Vatika,Updated: 30 Oct, 2024 02:05 PM
दिवाली पर सोना-चांदी (Gold-Silver)की कीमतें आसमान छू रही है।
पंजाब डेस्कः दिवाली पर सोना-चांदी (Gold-Silver)की कीमतें आसमान छू रही है। पंजाब में बुधवार को 24 कैरट सोने की कीमत 81,500 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 81,000 था।
वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 75,800 जबकि इससे पहले 75,330 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 79,460 जबकि मंगलवार को 78,980 दर्ज की गई थी। ऐसे में अगर आप आज सोना खरीद रहे हैं तो इस रेट के अनुसार आप खरीद सकते हैं।
बता दें कि धनतेरस के मौके पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 81,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपए बढ़कर 99,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।