Edited By Kalash,Updated: 07 Feb, 2024 05:21 PM

आशुतोष महाराज को समाधि से उठाने हेतु समाधि में गई साध्वी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है
जालंधर : आशुतोष महाराज को समाधि से उठाने हेतु समाधि में गई साध्वी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह आशुतोषाम्वरी और उनकी मंडली (आनंद आश्रम) के समस्त दावों को खारिज करते है। ये दावे बिल्कुल निराधार और भ्रमक है। इनका दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की समाधि और उससे जागृत होने से किंचित मात्र भी संबंध नहीं है। स्वार्थ सिद्धि एवं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से ये लोग सनातन धर्म की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहे है। जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि इनका दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।
आपको बता दें कि लखनऊ की साध्वी आशुतोषाम्वरी ने 28 जनवरी को ले ली थी। उनका कहना था कि वह अपने गुरु आशुतोष महाराज को उनके शरीर में वापस लाने के लिए समाधि में गई हैं। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हार्टबीट और प्लस नहीं है पर ईसीजी में हलचल दिख रही है। वहीं इस मामले की सच्चाई क्या है यह तो आने वाला समय ही बता सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here