डेरा बाबा नानक(वतन):डेरा बाबा नानक सीमा पर निर्मित करतारपुर साहिब कॉरीडोर से पाकिस्तान जाकर करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक रही, साथ ही धुस्सी बांध पर निर्मित दर्शन स्थल पर भी संगत का देर सायं तक तांता लगा रहा।
रविवार को 1431 श्रद्धालु करतारपुर कॉरीडोर से पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब के दर्शन करने गए। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके वापिस आए कमलप्रीत सिंह पन्नवां ने कहा कि असल में करतारपुर साहिब दोनों देशों के मध्य प्यार का संदेश है और दोनों देशों के पंजाब के लोग परस्पर मिल कर बैठना चाहते हैं और अपने मध्य सांझ डालना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से पहले पंजाब पुलिस के कर्मचारी करतारपुर साहिब जाने वाली संगत को सतश्री अकाल कहकर स्वागत करते हैं और पाकिस्तान की तरफ श्रद्धालुओं को प्रबंधक अपनी पलकों पर बैठा लेते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने संगत हेतु हर तरह के उचित प्रबंध किए हैं।
भाईयों ने जिंदा जला दिया बहन का देवर ,रात भर साथ मना रहे थे दारू पीकर जश्न
NEXT STORY