Jalandhar: लोगों में बढ़ रही बेचैनी... तनावपूर्ण हालातों में दुकानों पर उमड़ी भीड़

Edited By Kamini,Updated: 08 May, 2025 11:47 AM

crowds gathered at shops amid tense situation

पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बनने और सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जालंधर शहर में आम जनता में बेचैनी साफ तौर पर देखी जा रही है।

जालंधर (पुनीत) : पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात बनने और सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जालंधर शहर में आम जनता में बेचैनी साफ तौर पर देखी जा रही है। हालात की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने घरों में राशन और जरूरी सामान भरना शुरू कर दिया है। इसी कारण से आज शहर की विभिन्न राशन की दुकानों, दूध-घी विक्रेताओं, ए.टी.एम. और पैट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखने को मिली।

PunjabKesari

भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद सुबह से ही लोगों ने बाजारों की ओर रुख करना शुरू कर दिया और राशन, दवाइयों, दूध, घी, दालें, आटा, चावल, तेल जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी में लग गए। लोगों की यह मानसिकता एक तरह का ‘पैनिक बायिंग’ (घबराहट में खरीददारी) है, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति की आशंका में उभर कर सामने आती है। आज दोपहर से शाम तक पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां वाहन चालक अपनी टंकियों को फुल करवाने में लगे रहे। कई पंपों पर अस्थायी तौर पर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई धीमी कर दी गई ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके। ए.टी.एम. मशीनों पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे कई जगहों पर नकदी खत्म होने की स्थिति बन गई। लोगों की चिंता यह है कि यदि हालात और बिगड़ते हैं तो बैंकिंग सेवाओं और आपूर्ति पर असर पड़ सकता है, लेकिन ऐसे कोई हालात अभी नहीं बने हैं।

PunjabKesari

इस स्थिति को देखते हुए आधिकारियों द्वारा अपील जारी कर लोगों से संयम बरतने और अफरा-तफरी से बचने की बात कही गई है। अधिकारियों ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सामान्य रूप से जारी है और फिलहाल किसी भी प्रकार की कमी की कोई आशंका नहीं है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि घबराकर जरूरत से ज्यादा सामान इक्ट्ठा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपूर्ति पूरी तरह चल रही हैं और स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति बाजार में जरूरी सामान की कालाबाजारी या संकट उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

स्थानीय किरयाना व्यापारियों ने बताया कि कुछ दुकानों पर सामान जल्दी खत्म हो रहा है क्योंकि ग्राहक एक व्यक्ति के लिए 5 से 10 किलो तक की मात्रा में सामान खरीद रहे हैं, जो सामान्य दिनों से कहीं अधिक है। इसी के चलते दुकानदारों को अधिक सामान मंगवाना पड़ रहा है। दुकानदारों ने कहा कि पीछे से सामान की कोई तंगी नहीं है। हालांकि उन्होंने भी प्रशासन के साथ मिलकर लोगों से अपील की कि वे अनुशासित ढंग से खरीदारी करें और पैनिक न फैलाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!