Edited By Vatika,Updated: 12 Apr, 2025 01:34 PM

जैसे ही इलाके में अनाउंसमेंट हुई, किसान, दुकानदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे
पंजाब डेस्कः शुक्रवार देर शाम आई तेज आंधी ने पंजाब के बुढलाडा क्षेत्र के बोहा गांव में भारी तबाही मचा दी। तेज़ हवाओं के चलते वहां की गौशाला की छत पर रखे लोहे के शैंड अचानक गिर गए, जिससे 14 गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और करीब एक दर्जन से अधिक गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जैसे ही गांव के गुरुघरों में अनाउंसमेंट हुई, किसान, दुकानदार और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। शैंड के नीचे दबी घायल और मृत गायों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया।

सूचना मिलते ही वेटरनरी डॉक्टरों की टीम, पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल गायों को तत्काल इलाज मुहैया कराया गया।गौशाला के अध्यक्ष विपन गर्ग ने सरकार से मांग की है कि इस प्राकृतिक आपदा में गौशाला को उचित सहायता प्रदान की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।