Punjab : गोवर्धन पूजा के दो दिन बाद ही शर्मनाक घटना,  पीट-पीटकर गाय की हत्या

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Nov, 2024 08:37 PM

cow beaten to death in bhavanigarh

गोवर्धन पूजा के दो दिन बाद ही स्थानीय शहर के अजीत नगर में एक शर्मनाक घटना में एक व्यक्ति ने अपने नौकरों के साथ मिलकर एक असहाय गाय को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लेने का समाचार प्राप्त...

भवानीगढ़ (कांसल): गोवर्धन पूजा के दो दिन बाद ही स्थानीय शहर के अजीत नगर में एक शर्मनाक घटना में एक व्यक्ति ने अपने नौकरों के साथ मिलकर एक असहाय गाय को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लेने का समाचार प्राप्त हुआ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक उपनिरीक्षक दविंदर दास ने बताया कि अजीत नगर निवासी बुध सिंह पुत्र हरी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके घर के सामने स्थित एक प्लॉट में राज कुमार और उसके नौकर शंकर ने एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर प्लॉट में खड़ी एक असहाय गाय को कथित रूप से डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर मृत गाय को अपने कब्जे में ले लिया और गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए संगरूर भेज दिया और पुलिस को दिए गए बुध सिंह के बयानों के आधार पर उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है‌।

इस घटना के संबंध में आक्रोश व्यक्त करते लोगों ने कहा कि गाय हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है और पूरे देश में गायों की पूजा की जाती है जिसके तहत दो दिन पहले गोवर्धन पूजा के दिन गाय की पूजा की गई परन्तु आज इन लोगों ने इस प्रकार गौहत्या करके बहुत बड़ा पाप किया है। उन्होंने इस बात पर भी रोष जताया कि शहर व क्षेत्र में बड़ी संख्या में गोवंश असहाय घूम रहे हैं। जिसके चलते आए दिन जहां यहां हादसे हो रहे हैं। वहीं हमारे ये मासूम बेजुबान राष्ट्रीय पशु ऐसे लोगों की बेरुखी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में घूम रही बेसहारा गायों को तुरंत झनेड़ी की सरकारी गौशाला में आश्रय दिया जाए।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!