Edited By Kamini,Updated: 29 Aug, 2025 04:55 PM

एसडीएम मेहल कलां जुगराज सिंह काहलों ने मेहल कलां विधानसभा क्षेत्र के गुमटी गांव का दौरा कर बारिश के कारण खेतों में जमा पानी का जायजा लिया।
मेहल कलां (हमीदी): एसडीएम मेहल कलां जुगराज सिंह काहलों ने मेहल कलां विधानसभा क्षेत्र के गुमटी गांव का दौरा कर बारिश के कारण खेतों में जमा पानी का जायजा लिया। खेतों में जमा बारिश के पानी को देखकर एसडीएम ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को तुरंत जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। एसडीएम काहलों ने कहा कि प्रशासन जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी आपात स्थिति या बाढ़ संबंधी स्थिति में लोग तुरंत संपर्क कर सकते हैं। एसडीएम ने लोगों को बताया कि बाढ़ या किसी भी आपात स्थिति में जिलावासी निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
- डीसी कार्यालय बरनाला: 01679-233031
- एसडीएम कार्यालय तपा: 01679-273201
- एसडीएम कार्यालय महल कलां: 82641-93466
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here