भारी बारिश के बीच पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, मचा  हड़कंप

Edited By Kamini,Updated: 25 Aug, 2025 07:07 PM

woman climbing on water tank

विधानसभा क्षेत्र मेहल कलां के गांव कुरड़ में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मनप्रीत कौर नाम की एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई।

मेहल कलां : विधानसभा क्षेत्र मेहल कलां के गांव कुरड़ में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मनप्रीत कौर नाम की एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि महिला पानी की निकासी की समस्या का समाधान न होने पर सुबह गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गई। भारी बारिश में टंकी पर बैठकर मनप्रीत कौर ने पंजाब सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और न्याय की मांग की। 

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, ग्राम पंचायत और सरपंच सुखविंदर दास बावा एकत्रित हुए और प्रशासन के ध्यान में मामला लाया। पीड़ित महिला के बेटे लवप्रीत सिंह ने बताया कि पानी की निकासी बंद कर दी गई है, जिससे घर में पानी भर गया है। बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई है और घर की दीवारों में दरारें आ गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से घर गिरने की कगार पर पहुंच गया है। इस मौके पर पीड़िता मनप्रीत कौर ने बताया कि वह और उसका पति मजदूरी करके घर चलाते हैं, लेकिन इंसाफ न मिलने के कारण उन्हें मजबूरन टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। 5 घंटे की जद्दोजहद के बाद एसडीएम महल कलां जगराज सिंह काहलों और तहसीलदार पवन कुमार मौके पर पहुंचे।

एसडीएम काहलों ने स्थिति का जायजा लिया और मनप्रीत कौर को आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद मनप्रीत कौर टंकी से नीचे उतरीं। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बंद पड़े नाले को खुलवाया और समझदारी से समस्या का समाधान करवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर महल कलां थाना प्रमुख शेरविंदर सिंह औलख, ठुल्लीवाल थाना एएसआई जसविंदर सिंह, एएसआई मनजीत सिंह, एएसआई अमरजीत सिंह, मार्केट कमेटी महल कलां के चेयरमैन राजविंदर सिंह कांगो, पटवारी हरदीप सिंह कट्टू, पंचायत सचिव गुरदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!