Edited By Mohit,Updated: 04 Apr, 2020 09:04 PM

डेरा बस्सी में अंबाला-चंडीगढ़ रोड पर गांव जवाहरपुर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
डेरा बस्सी (गुरप्रीत): डेरा बस्सी में अंबाला-चंडीगढ़ रोड पर गांव जवाहरपुर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। जैसे ही यह केस सामने आया, उसी वक्त हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने गांव को सील कर दिया। मरीज को चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है। इस खबर से इलाके में दहशत फैल गई।
गौरतलब है कि इसके अलावा कल जैसे ही मोहाली में दो व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव आए थे, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों और प्रशासन द्वारा अलग-अलग टीमों के जरिए मोहाली में रहते तबलीगी जमात से संबंधित व्यक्तियों की जांच में तेजी लाई गई है। तबलीगी जमात से संबंधित कुछ व्यक्तियों के सैंपल पी.जी.आई. को भेजे गए हैं। गौरतलब है कि मार्च के तीसरे हफ्ते दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में हुए एक धार्मिक समारोह में जो व्यक्ति शामिल हुए थे, उनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जा रही है। आज दोपहर मोहाली से संबंधित तीन सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीमें गांव जवाहरपुर और सैक्टर-91 पहुंच गई और पूरी तरह इन इलाकों को सील कर दिया गया।