Edited By Vatika,Updated: 17 Apr, 2021 12:51 PM

जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है।
जालंधर (गुलशन): जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिला प्रशासन की तरफ से पहले से ही शहर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना के केसों में लगाम नहीं लगी रही है।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल की टीम सिटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद है, जहां डॉ दीप्ति के नेतृत्व में आने-जाने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, तांकि इस चैन को तोड़ा जा सके। साथ ही लोगों से कोरोना को लेकर सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है।