Edited By Vatika,Updated: 03 Oct, 2025 12:23 PM

अमृतसर देहाती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अमृतसर : अमृतसर देहाती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ रवी को गिरफ्तार कर उससे 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर सांझा की।

डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Inter-Services Intelligence) के एजेंटों के संपर्क में था और उसे यह खतरनाक सामग्री सीमा पार से मुहैया करवाई गई थी।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ अमृतसर के घरिंडा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस ने साफ किया है कि इस गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है।