Edited By Urmila,Updated: 18 Mar, 2025 02:37 PM

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उन्हें भी सरकार द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाता है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत एसडीएम दीनानगर जसपिंदर सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों पर बाल सुरक्षा समिति के सदस्यों, सीडीपीओ, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बस स्टैंड दीनानगर में भीख मांगते बच्चों को पकड़ा। इस दौरान भीख मांगने वाले बच्चों में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टीम का नेतृत्व कर रहे पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि दीनानगर बस स्टैंड पर भीख मांग रहे बच्चों को पकड़कर बाल संरक्षण समिति के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने कहा कि आज जो बच्चे भीख मांगते हुए पाए गए। उन्हें बाल संरक्षण समिति द्वारा स्कूलों में दाखिला दिलाया जा सकता है और यदि वे बाल गृह में रहना चाहें तो उन्हें वहां भी भेजा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उन्हें भी सरकार द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 4,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाता है। इन बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने के अलावा सरकारी योजना के तहत अन्य सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। भीख मांगने वाले बच्चों को नियंत्रित करने आई टीम में सुशील कुमार पार्षद, सिमरनजीत सिंह, शिखा ठाकुर, सृष्टा देवी, शशि बाला शामिल थीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here