Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Oct, 2025 05:45 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्य के पटवारियों को एक बड़ी सौगात दी। चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 710 नए पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसके साथ ही उन्होंने पटवारियों के लिए एक बड़ी घोषणा भी की।
चंडीगढ़/जालंधर : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के पटवारियों को एक बड़ी सौगात दी। पंजाब सरकार ने 710 नए पटवारियों को नियुक्ति के साथ-साथ पटवारियों के लिए एक बड़ी घोषणा भी की। सीएम मान ने कहा कि अब प्रशिक्षण ले रहे पटवारियों को पहले की तरह 5,000 रुपये नहीं, बल्कि 18,000 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा। इस फैसले से हजारों पटवारी प्रशिक्षुओं को सीधा लाभ मिलेगा।
बता दें कि अब तक पटवारी की ट्रेनिंग कर रहे अभ्यर्थियों को मात्र 5,000 रुपये मासिक भत्ता मिलता था, चाहे उनके पास बी-टेक, एमएससी या अन्य उच्च डिग्री ही क्यों न हो। मुख्यमंत्री ने इस भत्ते को तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में नए आदेश लागू हो जाएंगे और हर पटवारी प्रशिक्षु को 18,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इस फैसले से न केवल युवाओं में उत्साह बढ़ा है, बल्कि सरकारी सेवाओं में आने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए भी यह प्रेरणा साबित होगी।