Edited By Urmila,Updated: 14 Jun, 2024 04:13 PM
शिकायत और बयानों में बताया है कि वह अपनी जीप बोलोरो पिकअप पर खरबूजे लोड करके सूरतगढ़ राजस्थान लेकर जा रहा था ।
फिरोजपुर (कुमार): खुद को आरटीए का गनमैन बता कर एक बोलेरो पिकअप जीप चालक से जबरदस्ती 500 रुपए लेने और धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर लवप्रीत सिंह लवप्रीत उर्फ लाली और कांस्टेबल कुलबीर सिंह वासी गांव रुकना बेगू के खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है ।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई कुलविंदर सिंह पुत्र प्रहलाद राम वासी निहाल खेड़ा थाना खुई खेड़ा ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत और बयानों में बताया है कि वह अपनी जीप बोलोरो पिकअप पर खरबूजे लोड करके सूरतगढ़ राजस्थान लेकर जा रहा था और जब वह फिरोजपुर छावनी में चुंगी नंबर 7 के पास पहुंचा तो वहां पर सिविल कपड़ों में एक लवप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति और एक पुलिस वर्दी में कांस्टेबल कुलबीर सिंह खड़ा हुआ था । शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने उसे कहा कि वह आर.टी.ए. के गनमैन हैं और गाड़ी के कागजात दिखाओ, तो कागजात दिखाने के बावजूद भी उन्होंने पैसों की मांग की तथा लवप्रीत सिंह ने जबरदस्ती उससे 500 रुपए ले लिए। उन्होंने बताया कि नामजद व्यक्तियों ने खुद को आर.टी.ए. के गनमैन बता कर धोखे के साथ शिकायतकर्ता से 500 रुपए लेकर धोखाधड़ी की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here