Edited By Vatika,Updated: 22 Nov, 2024 02:29 PM
![big news crpf deployed in punjab security tight know why](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_14_29_15373667244-ll.jpg)
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि पंजाब विधानसभा
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव की गिनती 23 नवंबर, 2024 को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी गिनती केंद्रों की निगरानी सी.सी.टी.वी. कैमरों के जरिए की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिनती केंद्रों के चारों और तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली गठित की गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों को तैनात किया गया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव में इस बार कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा हलके में एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है। सिबिन सी ने बताया कि विधानसभा हलका 10-डेरा बाबा नानक में 11 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और यहां 64.01 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस हलके की वोटों की गिनती सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स, इंजीनियरिंग विंग, हरदोछन्नी रोड, गुरदासपुर में 18 राउंड में होगी।
उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा हलका 44-चब्बेवाल (एस.सी.) में कुल 6 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ा गया और यहां की वोटों की गिनती जिम हॉल, एजुकेशन ब्लॉक, रियात एंड बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स, चंडीगढ़ रोड, होशियारपुर में 15 राउंड में की जाएगी। चब्बेवाल सीट पर कुल 53.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसी तरह 84-गिद्धड़बाहा हलके में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 81.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गिद्धड़बाहा हलके की वोटों की गिनती सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) भारू रोड, गिद्धड़बाहा में 13 राउंड में की जाएगी।
सिबिन सी ने बताया कि 103-बरनाला हलके में 14 उम्मीदवारों में मुकाबला रहा। इस हलके में 56.34 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। बरनाला हलके की वोटों की गिनती एस.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बरनाला में 16 राउंड में की जाएगी। सिबिन सी ने आगे बताया कि एसडीएम डेरा बाबा नानक विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के रिटर्निंग अधिकारी हैं, जबकि होशियारपुर के एडीसी (जी) विधानसभा हलका चब्बेवाल (एस.सी) के रिटर्निंग अधिकारी हैं। वहीं एसडीएम गिद्धड़बाहा को विधानसभा हलका गिद्धड़बाहा का रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम बरनाला विधानसभा हलका बरनाला के रिटर्निंग अधिकारी हैं।