Edited By Vaneet,Updated: 11 Sep, 2020 10:59 AM

कोरोना वायरस का कहर अमृतसर में बढ़ता जा रहा है। आज सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह भी कोरोना की लपेट में आ गए हैं। ...
अमृतसर(दलजीत शर्मा): कोरोना वायरस का कहर अमृतसर में बढ़ता जा रहा है। आज सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह भी कोरोना की लपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होंने अपने आप को अपने घर में एकांतवास कर लिया है।
डॉ नवदीप सिंह पिछले कई दिनों से अपने कार्यालय में सरकारी अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में थे जिस कारण हड़कंप मच गया है। बता दें कि वीरवार को भी अमृतसर में कोरोना विस्फोट हुआ था। विभिन्न अस्पतालों में दाखिल 13 मरीजों की जहां कोरोना से मौत हो गई थी वहीं 243 नए मामलों की पुष्टि हुई थी।