श्री दरबार साहिब से रेस्क्यू किए गए 3 भिखारी बच्चे पिंगलवाड़ा से लापता, प्रशासन में मचा हड़कंप

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Jul, 2025 12:22 AM

children rescued from sri darbar sahib missing from pingalwara

जिला प्रशासन की तरफ से बाल सुरक्षा विभाग ने एक सप्ताह पहले श्री दरबार साहब से उठाए गए चार भिखारी बच्चे जिनको चाइल्ड केयर सेंटर पिंगलवाड़ा में रखा गया था, उनमें से तीन बच्चे पिंगलवाड़ा की सिक्योरिटी को चकमा देते हुए फरार हो गए हैं।

अमृतसर ( नीरज): जिला प्रशासन की तरफ से बाल सुरक्षा विभाग ने एक सप्ताह पहले श्री दरबार साहब से उठाए गए चार भिखारी बच्चे जिनको चाइल्ड केयर सेंटर पिंगलवाड़ा में रखा गया था, उनमें से तीन बच्चे पिंगलवाड़ा की सिक्योरिटी को चकमा देते हुए फरार हो गए हैं। 

जानकारी के अनुसार जब बाल सुरक्षा विभाग के तरफ से दरबार साहिब से चार बच्चों को रेस्क्यू किया गया था तो उनको पिंगलवाड़ा के चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया था, जहां पर पुलिस की तरफ से भी सीपी ऑफिस से दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे लेकिन जिस प्रकार से बच्चे पिंगलवाड़ा से फरार हो गए हैं, उससे पिंगलवाड़ा के प्रबंधन पर भी सवालिया  निशान खड़े हो गए हैं। इस संबंध में जिला बाल सुरक्षा विभाग की तरफ से पुलिस थाना रामबाग में भी डीडीआर कटवा दी गई है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गौर रहे कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से गुरु की नगरी को भिखारी मुक्त करने के लिए प्रोजेक्ट जीवनजोत के तहत धार्मिक स्थानों व मुख्य चौक चौराहो पर भीख मांगने वाले भिखारी और भिखारी बच्चों को पकड़ कर उनका पुनर्वास किया जा रहा है जिन राज्यों से भिखारी गुरु की नगरी में भीख मांगने के लिए आए होते हैं, उनको वापस संबंधित राज्यों में भेज दिया जाता है। इससे पहले राजस्थान से आए कुछ बच्चों को प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू किया गया था और रंजीत एवेन्यू पुलिस थाने में निर्मला नाम की एक भी भिखारन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी जो पिछले कई महीनो से लगातार रंजीत एवेन्यू के इलाके में भीख मांगने का काम कर रही थी।

भिखारी बच्चों की वीडियो देखकर दिल्ली से आए माता-पिता: 

श्री दरबार साहिब में जब प्रशासन की तरफ से भिखारी बच्चों का रेस्क्यू किया गया तो इससे संबंधित एक वीडियो वायरल होने पर दिल्ली में रहने वाले एक माता-पिता को अपने बच्चों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने जिला बाल सुरक्षा विभाग के साथ संपर्क किया और विभाग की तरफ से सारी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद बच्चों को माता-पिता के हवाले कर दिया गया। यह भी बड़ा हैरानी जनक पहलू है कि बच्चे अपने माता-पिता को छोड़कर अमृतसर में भीख मांगने के लिए आए हुए थे, यह भी एक प्रकार का रहस्य बन चुका है।

पिंगलवाड़ा का अक्स भी हुआ खराब: 
लावारिस बेसहारा अनाथ और मंदबुद्धि बच्चों के लिए काम करने वाली विश्व विख्यात संस्था पिंगलवाड़ा जिसको भगत पूरन सिंह जी ने शुरू किया था, इस घटना के बाद पिंगलवाड़ा का भी अक्स खराब हुआ है क्योंकि पिंगलवाड़ा में सैकड़ों की संख्या में अनाथ और बेसहारा बच्चे रहते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!