Edited By Paras Sanotra,Updated: 30 May, 2023 04:01 PM

घग्गर के पानी में भारी धातुओं की मौजूदगी दरिया के आस-पास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रही है।
चंडीगढ़: घग्गर के पानी में भारी धातुओं की मौजूदगी दरिया के आस-पास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रही है। इससे बड़ों की तुलना में बच्चों में कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ रहा है। पंजाबी यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी पटियाला के विशेषज्ञों द्वारा किए गए अध्ययन के दौरान ये चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अध्ययन के दौरान सरहिंद चौअ, बड़ी नदी, धक्कंशु नाले तीन स्थानों से पानी के नमूने इकट्ठे किये गए हैं।
नमूनों में गंदगी के चिंताजनक स्तर का खुलासा हुआ। नमूनों में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमत सीमा से अधिक सीसा, आयरन और एल्युमिनियम पाया गया। माड़ी नदी अन्य स्थानों की तुलना में अत्यधिक प्रदूषित थी। स्वास्थ्य जोखिम मूल्यांकन डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि अध्ययन क्षेत्रों में विभिन्न प्रदूषकों में कैंसर के जोखिम के स्तर अलग-अलग हैं।
सभी तीनों अध्ययन क्षेत्रों में वयस्कों की तुलना में बच्चों में कैंसर की दर अधिक थी। यह अध्ययन पंजाब यूनिवर्सिटी की हरनीत कौर और अमृतपाल सिंह और थापर यूनिवर्सिटी की अनीता राजोर ने किया था। माहिरों ने इन स्थानों के आस-पास भूजल की गुणवत्ता की जांच के लिए और इन जल स्त्रोतों से भारी धातुओं को हटाने के लिए प्रबंधन योजनाओं के लिए जल स्त्रोतों में लगातार मूल्यांकन की जोरदार सिफारिश की क्योंकि ये मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here